भाजपा के इस ‘बलात्कारी’ बिल्डर ने सोलार सिस्टम की जगह लगवा दिया गीज़र, पजेशन दिए हो गए एक साल फिर भी देता है टैंकर से पानी

0

अकेला

यह कहानी है मनोज राय की। मनोज राय कल्याण [पूर्व] के राय रेसीडेंसी बिल्डर्स एन्ड डेवलपर्स का मालिक है। यह भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] का कल्याण जिला महासचिव और वार्ड क्रमांक 103 का नगरसेवक है। यह कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका [कडोमपा] में स्थायी समिति का सदस्य है। यह बलात्कार करता है। यह एक धूर्त और मक्कार बिल्डर है। लेटेस्ट कंस्ट्रक्टेड राय निसर्ग बिल्डिंग में इसने सोलार सिस्टम की जगह गीजर लगवा दिया। बिजली [महावितरण] का कनेक्शन नहीं हैं।

मनोज राय की बेइमानी और गुंडागर्दी की बहुत सी कहानियां हैं। लेकिन लेटेस्ट मालूम पड़ी 17 मार्च 2024 को। इस दिन राय निसर्ग बिल्डिंग के रहिवासियों ने कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में मनोज राय के खिलाफ शिकायत कर दी। पुलिस ने मनोज राय के खिलाफ धारा 504 और 506 के तहत एनसी [संख्या-0827/2024] दर्ज की। निसर्ग राय में असुविधाओं की शिकायत लेकर रहिवासी मनोज राय से उसकी ऑफिस में मिले। रहिवासियों की शिकायत दूर करने के बजाय मनोज राय ने उन्हें गाली देकर, धमकाकर भगा दिया। मनोज राय जेल में बंद भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ का ‘आदमी’ है। इसीलिए इसका दिमाग हाई रहता है।

मनोज राय ने कल्याण [पूर्व] में बहुत सी बिल्डिंगें बनाई हैं। सब विवादित हैं। कल्याण [पूर्व] के खड़ेगोलवली में इसने सबसे लेटेस्ट निसर्ग राय बिल्डिंग बनाई है। 14 महले की इस बिल्डिंग में 125 फ्लैट्स हैं। इस बिल्डिंग में फ्लैट मालिकों को पजेशन दिए एक साल हो गए परन्तु पानी का कनेक्शन अभी तक नहीं है। टैंकर से पानी सप्लाई करता है। गर्म पानी की उपलब्धतता के लिए इसने सोलार सिस्टम के नाम पर प्रति फ्लैट मालिक 31,000 रुपये लिए। सोलार सिस्टम तो लगवाया नहीं, सबको एक- एक गीज़र दे दिया। बोला इसी से पानी गरम करो और नहाओ। महावितरण का कनेक्शन नहीं है। सौर ऊर्जा से बिजली सप्लाई करता है जो 125 फ्लैट धारकों के लिए अपर्याप्त होती है। रिफ्यूजी एरिया को फ्लैट बनाकर बेच लिया है। दो साल का प्रति फ्लैट मालिक 1, 78, 000 रुपये सोसायटी चार्ज एडवांस में ले लिया है। इन्हीं सब सुविधाओं की मांग को लेकर फ्लैट मालिक मनोज राय से मिलते रहते हैं परन्तु किसी की सुनता ही नहीं। फ्लैट मालिकों को धमकाने का इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मनोज राय के खिलाफ एक महिला ने एक फरवरी 2014 को कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में बलात्कार की एफआइआर [संख्या- 231/ 2024, भादंसं की धारा-376 [2][एन], 313, 323, 504, 506] दर्ज कराई है। तीन और महिलाओं [एक दर्जी की बीवी] ने एबीआई से सम्पर्क किया है और बताया है कि मनोज राय ने उनके साथ भी बलात्कार किया है। मनोज राय ने अब तक सात महिलाओं के साथ बलात्कार किया है की जानकारी एबीआई को मिली है। कुछ माह पहले मारपीट [धारा 326] के मामले में फरार था।

4.7 6 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments