जय साईंबाबा सोसायटी पुनर्विकास विवाद में बिल्डर बंटी नंदवाणी, सेक्रेटरी कस्तूरी शेट्टी, मधु लासी के खिलाफ एफआइआर दर्ज

0

अमन टाकीज़ के पास, उल्हासनगर-3 स्थित जय साईंबाबा को-ऑपरेटिव हॉउसिंग सोसायटी के पुनर्विकास विवाद में मध्यवर्ती पुलिस ने बिल्डर बंटी नंदवाणी (Builder Bunty Nandwani), सेक्रेटरी कस्तूरी शेट्टी (Kasturi Shetty) और मधु लासी (Madhu Lassi) के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। बिल्डिंग खाली कराने का ठेका लेने वाले कमलेश निकम (Kamlesh Nikam) को भी इस मामले में आरोपी बनाया जा सकता है। 

55 वर्षीय कंचन सुनील कुकरेजा (Kanchan Sunil Kukreja) की शिकायत पर मध्यवर्ती पुलिस ने 6 मार्च 2023 की देर रात बंटी नंदवाणी, कस्तूरी शेट्टी और मधु लासी के खिलाफ भादंसं की धारा 452, 323 और 143 के तहत एफआइआर (संख्या- 174/2023) दर्ज की है। एफआइआर की प्रति एबीआई के पास है। मधु लासी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता है।   

एफआइआर के अनुसार जय साईंबाबा को-ऑपरेटिव हॉउसिंग सोसायटी (Jai Saibaba Co-operative Housing Society) चार मंजिली है और इसमें 50 फ्लैट्स हैं। सोसायटी की सेक्रेटरी कस्तूरी शेट्टी और चेयरमैन शंकर पोसवानी (Shankar Poswani) ने बाकी फ्लैट मालिकों को भरोसे में लिए बिना शारदा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक बंटी नंदवाणी को रीडेवलपमेंट का काम दे दिया। इससे नाराज़ एक फ्लैट मालिक हरुमल राजाराम कुकरेजा (80) ने बंटी नंदवाणी, रजिस्ट्रार, डिप्युटी रजिस्ट्रार और सोसायटी की कमेटी के विरुद्ध 18 जनवरी 2023 को कल्याण कोर्ट में सिविल सूट फाइल कर दी। बावजूद इसके 25 फरवरी 2023 को उल्हासनगर महानगरपालिका ने सोसायटी का पानी कनेक्शन और महावितरण कंपनी ने 27 फरवरी 2023 को बिजली कनेक्शन काट दिया। 27 फरवरी 2023 को ही न्यायालय ने पानी, बिजली कनेक्शन को पुनः जोड़ने और पुनर्विकास की प्रक्रिया पर रोक लगा दिया।

इट हैपेन्स ओनली इन उल्हासनगर
(It happens only in Ulhasnagar)

कोर्ट, कचहरी, कानून, रूल्स, रेगुलेशन्स शब्द उल्हासनगर के लिए कोई मायने नहीं रखते। महापालिका और पुलिस का तो यहां कोई अस्तित्व नहीं है। न्यायालय का स्टे ऑर्डर होने के बावजूद बंटी नंदवाणी, कस्तूरी शेट्टी, मधु लासी ने कुछ असामाजिक तत्वों को लेकर बिल्डिंग की सी-विंग को तोड़ना शुरू कर दिया। कुकरेजा परिवार ने जब इसका विरोध किया तो इन लोगों ने उनकी पिटाई की और धक्का मारकर घर से बाहर निकाल दिया।

कमलेश निकम्मा पर भी हो कार्रवाई

कोई विवादास्पद मैटर हो और कालानी गैंग का नाम न आये मुश्किल है। इस मैटर में बंटी नंदवाणी कालानी का रिश्तेदार है और कालानी के गुर्गे कमलेश निकम्मा (Kamlesh Nikam is punter of Kalani Gang) का भी इन्वॉल्वमेंट है। कमलेश निकम्मा ने ही सात लाख रुपये में बिल्डिंग को खाली कराने की सुपारी ली थी। कंचन कुकरेजा कमलेश निकम्मा को भी आरोपी बनाने की कोशिश कर रही हैं। एक अलग मामले में उल्हासनगर के टू-व्हीलर्स व्यापारियों ने सेंट्रल पुलिस स्टेशन में कमलेश निकम्मा के खिलाफ अर्जी दी हुई है। कमलेश निकम्मा पर कोई टू व्हीलर चुराने का आरोप है।

4.7 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments