सफेद हाथी उर्फ़ लवली

ठाणे शहर की नौपाड़ा पुलिस ने मंगलवार को जसपाल सिंह वालिया उर्फ़ लवली उर्फ़ सफ़ेद हाथी के खिलाफ हफ्ता उगाही और धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की है। इसके पूर्व नौपाड़ा पुलिस ने लवली के खिलाफ जान से मार डालने की धमकी देने की एनसी दर्ज की थी। 

14 सितम्बर 2021 को नौपाड़ा पुलिस ने जसपाल सिंह वालिया उर्फ़ लवली के खिलाफ ठाणे महानगर पालिका (ठामपा) के निलंबित सहायक आयुक्त डॉ. सुनील मोरे की शिकायत पर भादंसं की धारा 384, 385, 420 और 34 के तहत एफआईआर (सीआर नंबर- 262/2021) दर्ज की है। लवली के साथी केविन मोरियस को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। एफआईआर की कॉपी एबीआई के पास मौजूद है ।

एफआईआर के अनुसार डॉ. सुनील मोरे वर्ष 2020 में ठामपा में दिवा प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त के तौर पर कार्यरत थे। उनके खिलाफ मुम्ब्रा के डायघर पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज हुई। तब राहुल शेलार नामक एक व्यक्ति ने मोरे को बताया कि उसे पुलिस से सफ़ेद हाथी उर्फ़ लवली ही बचा सकता है। लवली की छवि पुलिस दलाल और फर्जी पत्रकार के रूप में थी। डॉ. मोरे ने तब लवली से संपर्क किया। पुलिस आयुक्त और सीनियर इंस्पेक्टर के नाम पर लवली डॉ. मोरे से रुपये ऐंठने लगा। लवली बाद में डॉ. सुनील मोरे को धमकाने लगा कि यदि वे रुपये नहीं देते हैं तो लवली ही उन्हें गिरफ्तार करवा देगा। इस प्रकार लवली ने डॉ. मोरे से 10 लाख रुपये ऐंठ लिए। 

सोमवार को एबीआई ने लवली के बारे में खबर प्रकाशित की थी कि ठामपा के क्लर्क अमित गडकरी की शिकायत पर नौपाड़ा पुलिस ने 8 सितम्बर 2021 को लवली के खिलाफ जान से मार डालने की धमकी देने की एनसी (क्रमांक-1071/2021, धारा 504) दर्ज की है। न्यूज़ में लवली की कारगुजारियों का विस्तार से ज़िक्र है। डॉ. मोरे की भी कहानी है। डॉ. मोरे को तब पता चला कि लवली उर्फ़ सफ़ेद हाथी बहुत बड़ा चीटर है। उन्होंने नौपाड़ा पुलिस से संपर्क किया और लवली के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। 

कल तक लवली यह कहता फिरता था कि वह बड़े से बड़ा वकील खड़ा करके अपने चेले बीनू वर्गिस उर्फ़ काला कौआ की जमानत करवाएगा। बाहर आकर काला कौआ सबसे गिन-गिन कर बदला लेगा। कुदरत का खेल देखिये कि सोमवार को लवली की कारगुजारी एबीआई में प्रकाशित होने के बाद से लवली के पांचों मोबाइल फोन – 9107799777, 9930199991, 9820506688, 9241100100, 9324206688 और 9320456688 बंद हैं और वह शहर से फरार है। 

बीनू वर्गिस उर्फ़ काला कौआ का पंटर हरि आढ़ाव उर्फ़ हैरिसन डिमेलो भी ठाणे के कापुरबावड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर (सीआर नंबर- 280/2021, भादंसं की धारा 385, 389 और 500) में फरार है।

4.6 7 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments