पेशेवर चीटर रीटा शाह कांतिलाल कोथिंबिरे का पुलिस स्टेशन में वेलकम करती हुई

अकेला

मुंबई उपनगर के मुलुंड पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर कांतिलाल कोथिंबिरे का 29 जनवरी 2024 को तबादला हो गया। उसे पनिशमेंट पोस्टिंग के तहत पूर्व पुलिस कण्ट्रोल रूम भेजा गया है। किसी अजय जोशी को मुलुंड का नया सीनियर इंस्पेक्टर बनाया गया है। अब कांतिलाल कोथिंबिरे की कारगुजारी पढ़िए। गुजरात पुलिस रीटा शाह नामक एक चीटर महिला को खोज रही थी। मुलुंड पुलिस स्टेशन की ही जिम्मेदारी थी कि रीटा शाह को गिरफ्तार कर गुजरात पुलिस के सुपुर्द करे। मुलुंड पुलिस ने बता दिया कि रीटा शाह फरार है। घर पर नहीं है। उधर मुलुंड पुलिस स्टेशन का ही सीनियर इंस्पेक्टर कांतिलाल कोथिंबिरे रीटा शाह के घर में बैठकर जलेबी-फाफड़ा खा रहा था।

रीटा हीरेन शाह 601, रुनवाल टॉवर, एलबीएस रोड, मुलुंड (पश्चिम) में रहती है। यह पेशेवर चीटर है। अपने घर में तीन पत्ती जुगार चलाती है। बाकी चीटिंग की कहानी अगले एपिसोड में। फिलहाल एक वाक्या पढ़िए कि रीटा शाह ने घाटकोपर के अरिहंत ज्वेलर्स से 35 लाख रुपये के हीरे जड़ित आभूषण खरीदे। कुछ दिन बाद जब दुकान मालिक ने पैसे मांगे तो रीटा शाह ने बताया कि आभूषण शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के थे। सुप्रिया सुले उसके घर आई थी और अपने आभूषण ले गई। अब रुपये शरद पवार से अथवा सुप्रिया सुले से जाकर लो।

रीटा शाह को गुजरात की भुज कच्छ पुलिस खोज रही है। चेक बाउंसिंग के एक मामले (क्रिमिनल केस नंबर 1242/2020) में अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी, भुज (कच्छ) गुजरात ने 28 दिसम्बर 2023 को रीटा शाह के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट (NBW) जारी किया हुआ है। मुंबई पुलिस के परिमंडल-7 के उपायुक्त को कोर्ट ने आदेश दिया है कि रीटा शाह को गिरफ्तार कर 22 जनवरी 2024 को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करो। मुलुंड पुलिस ने गुजरात पुलिस को दो टूक जवाब दे दिया कि रीटा शाह नहीं मिल रही है। फरार हो गई है।

अफ़सोस की बात है कि मुलुंड पुलिस ने जब गुजरात पुलिस को जवाब दिया कि रीटा शाह फरार है तब सीनियर इंस्पेक्टर कांतिलाल कोथिंबिरे रीटा शाह के घर गया। जलेबी फाफड़ा खाया। पुलिस का कोई भी दलाल सवाल करेगा कि इस बात के क्या प्रूफ हैं कि कांतिलाल रीटा शाह के घर गया था। तो इसका जवाब है कि ABI के पास इस बात के प्रमाण मौजूद हैं और वक्त आने पर प्रमाण गुजरात पुलिस के सुपुर्द करेगा।

जब कोई भी पुलिस स्टेशन के नए सीनियर इंस्पेक्टर का चार्ज लेता है तो उस एरिया के चोर, उचक्के, पाकिटमार, धूर्त, बेईमान, मटका संचालक, डांस बार संचालक, दलाल यानी समस्त अवैध कर्म करने वाले सब उस सीनियर इंस्पेक्टर का शॉल, श्रीफल, स्वीट देकर वेलकम करते हैं। एक महीने का गुडलक भी देते हैं। गुडलक का मतलब होता है एक महीने का हफ्ता। प्रति माह जितनी राशि बंधी होती है वही राशि एडवांस में गुडलक देनी होती है। इस न्यूज़ के साथ कोथिंबिरे को एक महिला पुष्प गुच्छ दे रही है। यही महिला रीटा शाह है। ध्यान से देखिये कोथिंबिरे के टेबल पर गिफ्ट का पैकेट भी पड़ा है।

कांतिलाल कोथिंबिरे का एक चचेरा भाई है राजकुमार कोथमिरे। राजकुमार कोथमिरे भी हफ्ता उगाही, चीटिंग, क्रिमिनल्स को हेल्प करने के मामले में कांतिलाल से उन्नीस नहीं है। बीस ही है। राजकुमार कोथमिरे के भ्रष्टाचार की कहानी के कुछ अंश जब होम मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस के कान में पड़े तो उन्हें भी विधान सभा में पूछना पड़ा था कि ये राजकुमार कोथमिरे है कौन। राजकुमार कोथमिरे अभी नवी मुंबई पुलिस में इंस्पेक्टर है। बता दें कि रीटा शाह के राजकुमार कोथमिरे से भी टर्म्स एन्ड कंडीशंस बहुत अच्छे हैं।

4.2 17 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments