ज्ञानेश्वर सिंह

अकेला

नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो (NCB), की दिल्ली इकाई ने अगस्त 2023 में बड़े पैमाने पर डार्क इंटरनेट के माध्यम से चलाये जा रहे ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस ड्रग्स स्मगलिंग सिंडिकेट का ‘जम्बाड़ा कार्टेल’ नाम दिया गया था। अब ABI को मालूम पड़ा है कि ज्ञानेश्वर सिंह और उनकी टीम ने ‘जम्बाड़ा कार्टेल’ के ग्राहकों से 20 करोड़ रुपयों की उगाही की थी।

बता दें कि NCB ने जम्बाड़ा कार्टेल ड्रग्स स्मगलिंग सिंडिकेट एक्सपोज़र में कुल 6 मामले दर्ज कर 22 भारतीयों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से लगभग 29,013 लिसेर्जिक एसिड डायथाइलैमाइड (एलएसडी) ब्लॉट्स, 472 ग्राम एमडीएमए और 51.38 लाख रुपये नकद जब्त किया था। आरोपी सोशल मीडिया और कुरियर के जरिये खरीद-फरोख्त करते थे। क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से लेनदेन करते थे। तब NCB के उप महानिदेशक रहे ज्ञानेश्वर सिंह ने खूब वाहवाही लूटी थी।

ABI ने पिछले सप्ताह ज्ञानेश्वर सिंह के भ्रष्टाचार से सम्बंधित कई न्यूज़ प्रकाशित की है। इसी कड़ी में NCB के सूत्रों ने बताया कि ज्ञानेश्वर सिंह और उनके मातहत अधिकारियों ने जम्बाड़ा कार्टेल में 20 करोड़ रुपये की कमाई की है। ज्ञानेश्वर सिंह ने गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला। उस सीडीआर में आरोपियों ने जिन-जिन व्यक्तियों से बात की थी, सबसे संपर्क किया। सभी को आरोपी बना देने की धमकी देकर रुपये वसूले। ड्रग्स जैसे गंभीर मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए ग्राहकों ने मुंहमागी रकम दी।

ABI को मिली महत्वपूर्ण जानकारी के अनुसार इस कड़ी में ज्ञानेश्वर सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के दो अधिकारियों के बेटों से भी वसूली कर ली। IAS के बेटे भी ड्रग्स की खरीदी करते थे। इस पूरे प्रकरण में उन्होंने तकरीबन 20 करोड़ रुपये उगाहे। दूसरी महत्वपूर्ण इन्फॉर्मेशन ये भी मिली कि ज्ञानेश्वर सिंह के मातहत काम कर रहे NCB के SP सौरभ कपिल को इस कमाई में इतना हिस्सा मिला कि उन्होंने सेब (APPLE) का एक बागान ही खरीद लिया। अब सौरभ कपिल जल्द ही वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) ले लेंगे।

ये वही ज्ञानेश्वर सिंह हैं जिन्होंने फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी थी, जबकि उनके ही मातहत अधिकारी समीर वानखेड़े ने आर्यन खान को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। यह भी सबको पता है कि समीर वानखेड़े स्वच्छ छवि वाले अधिकारी हैं।

जम्बाड़ा कार्टेल प्रकरण में 20 करोड़ रुपये की कमाई करने और सौरभ कपिल के सेब का बागान खरीदने की भी जानकारी ABI ने प्रधान मंत्री कार्यालय, गृह मंत्री कार्यालय, गृह सचिव कार्यालय, केंद्रीय सतर्कता आयोग, सीबीआई, एनसीबी और मुख्य सचिव- हिमाचल प्रदेश सरकार जैसे सभी महत्वपूर्ण विभागों को लिखित में दे दी है। जारी…

4.5 8 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments