आर्यन ख़ान

अकेला

अपने वक्तव्यों, गतिविधियों और फिल्मों को लेकर हमेशा विवादों में रहनेवाले हिंदी फिल्मों के अभिनेता शाहरुख़ खान (Controversial Film Actor Shahrukh Khan) के पुत्र आर्यन खान (Aryan Khan) को मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था। यह बात सबको मालूम है। यह खबर या घटना पुरानी भी हो गयी है। अकेला ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (ABI) अब ब्रेकिंग और सनसनीखेज खबर दे रहा है कि आर्यन खान के पास से फर्जी इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला था। (A forged international driving license was also found in Aryan Khan’s possession. He may be jailed once more due to this).

2 अक्टूबर 2021 की रात एक ड्रग्स पार्टी में शामिल होने जा रहे आर्यन खान को मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो ने ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। आर्यन खान की गिरफ्तारी को मीडिया (खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स) ने ऐसे प्रस्तुत किया कि जैसे कोई ‘राष्ट्र पुत्र’ गिरफ्तार हो गया हो। शाहरुख़ खान और समीर वानखेड़े (IRS Sameer Wankhede) के व्हाट्सप्प चैटिंग पर मीडिया (खासकर दिल्ली) वाले तो विधवा-विलाप करने लगे थे। यह डायलॉग और हकीकत भी भूल गए थे कि कानून सबके लिए एक समान होता है।

समीर वानखेड़े

एबीआई (abinet.org) बता रहा है कि आर्यन खान को तीन ग्राउंड पर गिरफ्तार किया गया था। 1- ड्रग्स की पजेशन, (आर्यन खान के मैनेजर अरबाज़ मर्चेंट के जूतों से 6 ग्राम चरस बरामद हुई थी), 2वॉलेंटरी स्टेटमेंट, (आर्यन खान ने माना था कि वह चरस लेता है। उसके पापा शाहरुख़ खान चरस लेते हैं और उसकी मां गौरी खान भी एक विशेष प्रकार की रासायनिक ड्रग्स लेती हैं)। 3इलेक्ट्रॉनिक्स एविडेंस, (आर्यन खान के मोबाइल चैटिंग से खुलासा हुआ कि वह अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट के संपर्क में था। सुपर फ्लॉप अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी आर्यन खान को ड्रग्स आपूर्ति करती थी। एक बहुत बड़े (मतलब बहुत बड़े) अभिनेता की नातिन भी आर्यन खान के इसी क्रियाकलाप में शामिल थी)।

एबीआई को एक और महत्वपूर्ण जानकारी मिली है कि आर्यन खान की तलाशी में उसके पास से इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस मिला था। यह फर्जी इसलिए है कि लाइसेंस पर फोटो आर्यन खान का था परन्तु नाम किसी गुजराती लड़के का था। आरटीओ के एक अधिकारी ने एबीआई को बताया कि इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बिना पासपोर्ट के नहीं बनता है। पासपोर्ट पर जो डीटेल्स होते हैं उसी आधार पर इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस भी बनता है। इसका मतलब आर्यन खान के पास एक फर्जी पासपोर्ट भी है। एक फर्जी (गुजराती लड़के के नाम वाला) और एक असली भी हो सकता है। दो-दो पासपोर्ट भी कानूनन अपराध है।

आर्यन खान ने फर्जी इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस क्यों बनाया है। किस गतिविधि में शामिल है। क्या छुपाना चाहता है। यह तो वह ही जाने। परन्तु इस वजह से भी आर्यन खान के लिए फिर से ज़ेल का दरवाज़ा खुल सकता है।

5 4 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Santosh
Santosh
10 months ago

Need immediate arrest of Aaryan khan and Shahrukh khan

Janardan M.Patil.
Janardan M.Patil.
10 months ago

I do belive and I have convention that Sameer Vankhede was badly inflated in racket by some superior to him.Looking at information about Irin khan I don’t think he is innocent.Sameer dedication to His Job and Nation commendable.He will come out of this ordeal.God is with those who do Good work.Bravo Sameer.God bless you.