समीर वानखेड़े

अकेला 

भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अतिरिक्त आयुक्त समीर वानखेड़े (Additional Commissioner Sameer Wankhede) और मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (NCB) के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह (Deputy Director General Gyaneshwar Singh) के बीच विवाद का असली कारण समीर वानखेड़े द्वारा दिया गया उनका एक बयान है। ज्ञानेश्वर सिंह ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिस पर समीर वानखेड़े के आत्मसम्मान को ठेंस पहुंची और फिर समीर वानखेड़े भी तू-तड़ाक पर उतर आये। समीर वानखेड़े का बयान है कि- मैं भारत देश को अपनी माँ के समान मानता हूँ। कोई भी प्रबुद्ध व्यक्ति अपनी मातृभूमि को बेचकर पैसा नहीं कमाता है। मैंने भी माँ को नहीं बेचा है। तूने बेचा होगा। तूने यानि ज्ञानेश्वर सिंह ने। 

फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान (Actor in Hindi film industry Shahrukh Khan) से 18 करोड़ रुपये रिश्वत मामले में ज्ञानेश्वर सिंह समीर वानखेड़े का दिल्ली कार्यालय में स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर रहे थे। ज्ञानेश्वर सिंह (सवाल नंबर-51) ने पूछ लिया कि आपका यह मास्टर प्लान था। आपने गोसावी और भानुशाली को मीडिया के समक्ष एनसीबी अधिकारी प्रस्तुत किया जिससे वे आपके बिहाफ पर रुपये उगाह सकें। इस सवाल ने समीर वानखेड़े को आहत कर दिया। उन्होंने कहा- भारत देश को मैं अपनी माँ के समान समझता हूँ। कोई भी प्रबुद्ध व्यक्ति अपनी मातृभूमि को बेचकर पैसा नहीं कमाता है। रिश्वत लेना मैं अपनी माँ को बेचने जितना जघन्य अपराध मानता हूँ। मैंने भी माँ को नहीं बेचा है। तूने बेचा होगा। अगर दोबारा ऐसा सवाल किया तो उठकर चला जाऊंगा। 

ज्ञानेश्वर सिंह

आर्यन खान की गिरफ्तारी के वक्त ज्ञानेश्वर सिंह समीर वानखेड़े के बॉस थे। शुरुआत में वे खुद निर्देश/आदेश दे रहे थे कि आर्यन खान को कैसे गिरफ्तार करना है। कैसे ज़्यादा दिन तक अपनी (NCB की) कस्टडी में रखना है। अचानक पता नहीं क्या हुआ कि उन्होंने यू टर्न ले लिया। आर्यन खान को निर्दोष बता दिया और समीर वानखेड़े को करप्ट।  

समीर वानखेड़े को मुंबई पुलिस दे चुकी है क्लीन चिट !

महा विकास आघाड़ी सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Former minister Nawab Malik) के दामाद समीर खान (Son-in-law Sameer Khan) को समीर वानखेड़े ने 49 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। दामाद की गिरफ्तारी से नवाब मलिक को बड़ी मिर्ची लगी थी। आर्यन खान के साथ एक विटनेस की सेल्फी का मुद्दा पाते ही वे समीर वानखेड़े पर टूट पड़े। टूथब्रश करके, हाथ-पैर धोकर वे रोज़ सुबह कांव-कांव करने बैठ जाते थे। समीर वानखेड़े पर आरोपों की बौछार करने लगते थे। तब उनकी पार्टी के नेता शरद पवार (NCP Supremo Sharad Pawar), तब के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Then Home Minister Dilip Walse Patil) और नवाब मलिक की शरद पवार के सिल्वर ओक (Silver Oak) निवास पर मीटिंग हुई। समीर वानखेड़े पर लग रहे आरोपों की जांच के लिए दिलीप वलसे पाटिल ने एक समिति बनाई। इस समिति में तब के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटिल (Joint Commissioner of Police-Law and order- Vishwas Nangre Patil) , आईपीएस हेमंत नगराले (IPS Hemant Nagrale) और आईपीएस दिलीप सावंत (IPS Dilip Sawant) थे। विश्वास नांगरे पाटिल को शरद पवार का बेहद करीबी माना जाता है। तब यह भी माना जाने लगा था कि अब समीर वानखेड़े गए। जांच समिति किसी न किसी आरोप में उन्हें लपेट ही लेगी। जांच समिति ने समीर वानखेड़े का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया। उनका सीडीआर निकाला। 27 गवाहों के बयान दर्ज किये। विश्वास नांगरे पाटिल की एक और पहचान है। 26/11-आतंकवादी हमले के समय वे अपनी सर्विस रिवॉल्वर लेकर ताज होटल में घुस गए थे। आतंकवादियों से लड़ने। यहां भी विश्वास नांगरे पाटिल ने वही हिम्मत दिखाई। समीर वानखेड़े को क्लीन चिट दे दी। भ्रष्टाचार से सम्बंधित समीर वानखेड़े के खिलाफ कुछ भी नहीं मिला था।       

वर्ष 2020-2021 में समीर वानखेड़े मुंबई में मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो के आंचलिक निदेशक थे। हज़ या उमरा में नहीं, ड्रग्स पार्टी में शामिल होने जा रहे आर्यन खान और उसके दोस्तों को समीर वानखेड़े ने ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। आर्यन खान हिंदी फिल्मों के अभिनेता शाहरुख़ खान का बेटा है। शाहरुख़ खान ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। उनका पूरा कैरियर इसी प्रतिस्पर्धा में ख़त्म हो गया कि वे अमिताभ बच्चन से बड़े अभिनेता हैं। 

ज्ञानेश्वर सिंह और समीर वानखेड़े के सवाल-जवाब (सवाल नंबर-51) की छाया प्रति एबीआई (Akela Bureau of Investigation) के पास है। 

4 7 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Santosh
Santosh
10 months ago

#Arrest IPS Gyaneshwar Singh

Suresh
Suresh
10 months ago

Samer sir is best jay hind vande matram