मुलुंड का गुंडा गिन्नी

अकेला

ABI IMPACT : मुंबई के उपनगर मुलुंड के गुंडे गिन्नी उर्फ़ बलबीरसिंह लाम्बा (Balbirsingh Lamba alias Ginni) को मुलुंड पुलिस ने इस बार ‘लम्बा’ कर दिया है। गिन्नी के खिलाफ पुलिस ने एनसी नहीं एफआईआर दर्ज की है। गिन्नी ने मेट्रो ठेकेदार को फिर चाकू दिखाकर मार डालने की धमकी दी थी। मुलुंड पुलिस गिन्नी की गुंडागर्दी को नज़रअंदाज़ कर रही थी जिससे उसका मनोबल बढ़ गया था। एबीआई (ABI) ने लगातार गिन्नी की गुंडागर्दी और मुलुंड पुलिस की नाकामी की खबर प्रकाशित की तो मुलुंड पुलिस को अपनी ज़िम्मेदारी का एहसास हुआ।

अमरदीपसिंह बिदारसिंह सैनी (43) (Amardipsingh Bidarsingh Saini alias Luckky) की शिकायत पर मुलुंड पुलिस ने 5 जनवरी 2023 को बलबीरसिंह लाम्बा उर्फ़ गिन्नी के खिलाफ भादंसं की धारा 341 और 506 (2) के तहत एफआईआर (संख्या- 0012/2023) दर्ज की है। फिलहाल गिन्नी फरार है। 

गिन्नी के नाम से मशहूर बलबीरसिंह लाम्बा ने 73 वर्षीय हरिश्चंद्र जियन्दाणी (Harishchandra Jiandani) के बंद घर पर कब्ज़ा कर लिया है। इस मामले में मुलुंड पुलिस ने गिन्नी को खूब सपोर्ट किया। पुलिस उपायुक्त पुरुषोत्तम कराड (DCP Purushottam Karad) की पहल पर मुलुंड पुलिस ने गिन्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। चैप्टर भी लगाया। गिन्नी को शक है कि अमरदीपसिंह सैनी ही हरिश्चंद्र जियन्दाणी को हेल्प कर रहा है। सैनी ने ही हरिश्चंद्र जियन्दाणी को पुरुषोत्तम कराड के पास भेजा। खुन्नस खाये गिन्नी ने एक जनवरी 2023 की मध्य रात्रि 1. 30 बजे  सैनी के घर दो शूटर भेजे और फोन कर बताया कि वे तुझे सात गोली मारेंगे। सुबह गिन्नी ने सैनी की फोटो साथ R.I.P. लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में भी मुलुंड पुलिस ने गिन्नी के खिलाफ 28 दिसम्बर 2022 को 501, 507 सेक्शन्स के तहत एनसी (संख्या 3277/2022) दर्ज की है। 

5 जनवरी 2023 की सुबह सैनी अपनी कार से  बांद्रा जा रहे थे। एनएस रोड, मुलुंड (पश्चिम) में 12.15 बजे पहुंचे थे कि गिन्नी ने उनका रास्ता रोका और चाकू दिखाकर धमकाया कि “अब तुझे छोडूंगा नहीं, मार डालूंगा”। सैनी मुलुंड पुलिस स्टेशन गए और इस बार पुलिस ने गिन्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। 

काला कौआ की कांव- कांव

‘काला कौआ’ (Kala Kauaa alias Black Crow) बोले तो मुंबई और ठाणे पुलिस का भड़वा। जब मुलुंड पुलिस गिन्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रही थी तब काला कौआ ने ठाणे में खबर फैला दी कि उसने गिन्नी और मुलुंड पुलिस का पैचअप करवा दिया है। अब गिन्नी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं होगा। कौआ ने बताया कि वह गिन्नी के घर गया। वहीं पर सीनियर इंस्पेक्टर कांतिलाल कोथिम्बीर (Senior Inspector Kantilal Kothimbire) को भी बुला लिया। दोनों के लिए उसने पूजा होटल से मछली की डिश मंगाई और खिला-पिला कर पैचअप करवा दिया। कौआ ने कहा कि कांतिलाल कोथिम्बीर को शराब, शबाब और कबाब वही तो प्रोवाइड करता है। कांतिलाल कोथिम्बीर की औकात उसे मालूम है। काला कौआ मुंबई पुलिस और ठाणे पुलिस (खासकर डीसीपी, एसीपी और सीनियर पीआई) के लिए दलाली का काम करता है। इनके लिए कस्टमर लाता है फिर तोड़पानी करवाकर अपनी दलाली लेता है। हुक्का पार्लर, विडिओ गेम्स, ऑर्केस्ट्रा बार, मटका आदि के फोटो निकाल कर ट्वीट कर देता है। फिर पुलिस से एक्शन करवाकर अपना कमीशन ले लेता है। वहां से महीने का अपना हफ्ता चालू करवा लेता है।

4.8 8 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments