समीर वानखेड़े

अकेला

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानि सीबीआई (Central Bureau of Investigation) ने पिछले माह भारतीय राजस्व सेवा (Indian Revenue Service) के अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के आवास, कार्यालय, मां-बाप, सास-ससुर, बहन-बहनोई, मौसा-मौसी आदि के ठिकानों पर रेड मारी थी। समीर वानखेड़े के शुभचिंतकों और अशुभचिंतकों को यह जानने की तीव्र उत्कंठा होगी कि आखिर सीबीआई को मिला क्या-क्या था। समीर वानखेड़े ने कितनी अवैध कमाई की है। कहाँ-कहाँ इन्वेस्टमेंट किया है। वगैरह-वगैरह। अकेला ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन यानि एबीआई (abinet.org) अब यह खुलासा कर रहा है कि सीबीआई को समीर वानखेड़े के कार्यालय में टिश्यू पेपर भी मिला था। समीर वानखेड़े, उनकी अभिनेत्री पत्नी और दो मासूम बच्चियों के साथ का एक ग्रुप फोटो भी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 मई 2023 को सीबीआई ने समीर वानखेड़े के 29 ठिकानों (मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, रांची, चेन्नई और गुवाहाटी) पर रेड मारी थी। बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक्स और कागजी दस्तावेज़ जब्त किये थे। रिपोर्टर्स और न्यूज़ एंकर्स का निष्कर्ष था कि समीर वानखेड़े अब तो गया। मीडिया के इन धुरंधरों ने ऐसा शो किया कि सिर्फ समीर वानखेड़े के खिलाफ एफआईआर हुई है और सिर्फ समीर वानखेड़े के ही 29 ठिकानों पर रेड है। हकीकत में सीबीआई ने समीर वानखेड़े, विश्व विजय सिंह, आशीष रंजन प्रसाद, के. पी. गोसावी और सेनविल डि’सूजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। और इन पांचों के 29 ठिकानों पर रेड की थी। इनमें से समीर वानखेड़े के कुल 5 ठिकानों पर ही रेड थी। 

देखिये ! सीबीआई को समीर वानखेड़े के यहां रेड मारने की कितनी  जल्दी थी। 11 मई 2023 की रात 11.30 बजे गृह मंत्रालय ने सीबीआई को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। दूसरे दिन यानि 12 मई 2023 की अपराह्न 3.30 बजे सीबीआई ने टीम गठित कर देश में कुल 29 ठिकानों पर रेड मार दी। सीबीआई के 17 अधिकारी समीर वानखेड़े के घर अपराह्न 3.30 बजे पहुंचे और दूसरे दिन सुबह 7 बजे गए। रिकॉर्ड के हिसाब से कुल साढ़े 14 घंटे रेड चली। इस रेड में सीबीआई को समीर वानखेड़े के गोरेगांव के घर से सिर्फ 23,000 रुपये नकद मिले। उनकी अभिनेत्री पत्नी और समीर वानखेड़े, दोनों के मिलाकर 60-70 नए-पुराने कपड़े मिले। इनकी कुल कीमत 2 लाख रुपये होगी। 6 सम्पत्तियों के डॉक्युमेंट्स मिले। ये सम्पत्तियाँ समीर वानखेड़े के आईआरएस बनने के पहले की हैं। आईआरएस बनते समय उन्होंने अपनी सम्पत्तियों में इन्हें डिक्लेयर किया हुआ है। समीर वानखेड़े की माँ रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती थीं। ये 6 सम्पत्तियाँ उनकी और रिश्तेदारों की देन हैं।   

गोरेगांव (पश्चिम) की इम्पीरियल हाइट्स (Imperial Heights) इमारत का फ्लैट (जिसमें समीर वानखेड़े पत्नी और दो मासूम बच्चियों के साथ रहते हैं) सबकी नज़र में है। बता दें कि यह फ्लैट समीर वानखेड़े ने वर्ष 2016 में बुक किया था और वर्ष 2022 में पजेशन लिया। यह फ्लैट समीर वानखेड़े, उनकी पत्नी क्रांति रेडकर और पिता के नाम है। यह फ्लैट खरीदने का मुख्य मकसद उनकी माँ की कब्र है। इस फ्लैट की बालकनी से उनकी माँ की कब्र दिखती है। रोज़ सुबह उठते ही समीर वानखेड़े बालकनी से माँ को प्रणाम करते हैं। बाहर जाने के पहले कब्र पर जाकर माथा टेकते हैं। 

बहुचर्चित घड़ी और टी-शर्ट के विषय में समीर वानखेड़े स्पष्टीकरण दे चुके हैं।

सीबीआई ने साढ़े चौदह घंटे की तलाशी के बाद गोरेगाँव के घर से समीर वानखेड़े की मासूम बच्चियों (जुड़वां हैं और मात्र साढ़े तीन साल की हैं) के स्टार बक्श का एक कॉफी कार्ड जब्त किया। चेन्नई के कार्यालय में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला तो टिश्यू पेपर ही जब्त कर लिया। टिश्यू पेपर की कीमत बमुश्किल 15 रुपये होगी। चेन्नई कार्यालय से ही समीर वानखेड़े, उनकी पत्नी और दोनों बच्चियों का एक ग्रुप फोटो भी सीबीआई ने जब्त किया है। 

सवाल है कि सीबीआई टिश्यू पेपर का करेगी क्या ? 

4 4 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments