एनसीपीए कॉम्प्लेक्स पर जीएसटी की रेड, 50 करोड़ रुपये रिपेयरिंग कलेक्शन का पता चला, 6 करोड़ रुपये जीएसटी भरने का आदेश !

1

अकेला

है न, बड़े लोग, बड़ी बातें। नरीमन प्वाइंट की पॉश इमारत मे. अप्सरा को- ऑपरेटिव हॉउसिंग सोसायटी उर्फ़ एनसीपीए कॉम्प्लेक्स (NCPA Complex) में जीएसटी (Goods And Service Tax) अधिकारियों ने छापा मारा और 50 करोड़ रुपये रिपेयरिंग कलेक्शन का पता लगाया। अधिकारियों ने अब सोसायटी को 6 करोड़ रुपये जीएसटी भरने का आदेश दिया है। (GST department raids NCPA complex in South Mumbai. Detect 50 Crores collected towards repairs; Society ordered to pay Rs 6 crores towards GST).

एबीआई (ABI) ने 29 मार्च 2023 और 15 अप्रैल 2023 को एनसीपीए कॉम्प्लेक्स में अवैध निर्माण से सम्बंधित दो खबरें प्रकाशित की हैं। चूँकि कॉम्प्लेक्स में सब धनाढ्य लोग रहते हैं सो उन्हें इस बात का गुमान है कि उनका कोई कुछ नहीं उखाड़ (सॉरी बिगाड़) सकता है। वो जो चाहें करें। 

हाल ही में जीएसटी अधिकारियों ने इस कॉम्प्लेक्स में छापा मार दिया। मालूम पड़ा कि इस कॉम्प्लेक्स में 2018 से रिपेयरिंग का काम शुरू हुआ और वर्तमान (वर्ष 2023) में चल ही रहा है। रिपेयरिंग, कंस्ट्रक्शन और मैटेरियल्स सप्लाई का काम 1- मे. वेलडन कोट्स, 2- मे. वेलडन कोट्स इंफ़्रा लि., 3- मे. एज़ टर्नकी सोल्यूशंस प्रा. लि., 4- मे. टी. के. एलिवेटर इण्डिया प्रा. लि., और 5- मे. विवा रेलिंग सिस्टम्स लि. कंपनियों को दिया हुआ है। इसके लिए सोसायटी ने फ्लैट मालिकों से 50 करोड़ रुपये इकठ्ठा किये हैं। जीएसटी अधिकारियों ने इसके सबूत इकठ्ठा किये और 6 करोड़ रुपये जीएसटी भरने का आदेश दिया। सोसायटी का सचिव हरीश मित्तल (Secretary Harish Mittal) अपने सीए (CA) के साथ जीएसटी कार्यालय गया था। हरीश मित्तल ने 6 करोड़ रुपये जीएसटी भरने के लिए 10 दिन का समय माँगा है।  

एनसीपीए कॉम्प्लेक्स नरीमन प्वाइंट (Nariman Point) में ट्रायडेंट होटल के निकट है। इसमें दो विंग्स हैं। एक विंग्स 22 मंजिल की है। कुल 88 फ्लैट्स हैं। इस कॉम्प्लेक्स में हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन के मालिक और पवार एन्ड कम्पनी के करीबी अजीत गुलाबचंद, तुलसियानी बिल्डर्स के मालिक रमेश तुलसियानी, यस बैंक के मालिक राणा कपूर, कोटक बैंक के मालिक उदय कोटक, पीबीएस बैंक के चेयरमैन शांतनु सेनगुप्ता, बजाज फाइनेंस के मालिक मधुकर बजाज, भिलाई स्टील्स के मालिक वीनू जैन, फ्लॉप फिल्मों के अभिनेता बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल, दलाल रवि वासवानी, होटल मालिक रवि घई और हरीश मित्तल जैसे लोग रहते हैं। इनमें से हरीश मित्तल पेशेवर चीटर है। इसने विदेश में भी फ्रॉड किया हुआ है। फिर भी एनसीपीए जैसी सोसायटी का सेक्रेटरी बना हुआ है। 

6 करोड़ रुपये जीएसटी भरने के लिए जीएसटी अधिकारियों को सेट करने, ऊपर से फोन कराने और कोर्ट जाने के लिए सोसायटी में भागमभाग चालू है। बड़े लोग, बड़ी बातें। 

5 6 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Santosh
Santosh
9 months ago

Cheater secretary can manage GST office