ऋषभ पंत

अकेला 

टीम इंडिया के उदीयमान विकेटकीपर/बल्लेबाज़ ऋषभ राजेंद्र पंत (Team India Batsman Rishabh Pant)  शुक्रवार भोर उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। सड़क दुर्घटना जितनी स्पष्ट है उतनी गूढ़ भी है। उतने सवाल भी छोड़ती है। ऋषभ पंत एक फिल्म अभिनेत्री के हनी ट्रैप में फंस गए हैं और उसी आधार पर क्रिकेट बुकी सौरभ चंद्राकर (Cricket Bookie Saurabh Chandrakar) उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। वे घोर तनाव में हैं। हालात इस मोड़ पर पहुँच गए हैं कि ऋषभ पंत का सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) हो सकता है। सड़क दुर्घटना से लेकर पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की आवश्यकता है।

दिल्ली से अपने गांव उत्तराखंड के रुड़की जा रहे ऋषभ पंत शुक्रवार भोर में 5. 30 बजे दिल्ली-देहरादून हाइवे पर सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए। देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज़ चल रहा है। आश्चर्य है कि ऋषभ पंत अपनी पसंदीदा मर्सीडीज़ कार खुद ड्राइव कर रहे थे। और अकेले थे। 

हर घटना/दुर्घटना में सवाल पैदा होते हैं। ऋषभ पंत की सड़क दुर्घटना में भी सवाल है कि – 1– ऋषभ पंत जैसी बड़ी शख्सियत अकेले-अकेले अपने घर क्यों जा रही थी ? 2– ऋषभ पंत ने किसी को क्यों नहीं बताया था कि वे अपने घर रुड़की जा रहे हैं ? न तो पारिवारिक सदस्यों को और न तो बीसीसीआई (BCCI) सदस्यों को। 3– ऋषभ पंत की कार में नकद राशि कितनी थी ? 4– अगले दिन उन्हें बंगलौर जाना था। 5– ड्राइवर या कोई सहायक साथ में क्यों नहीं था।  

हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग 

यह बात सबको मालूम है कि ऋषभ पंत बॉलीवुड की एक फिल्म अभिनेत्री के प्यार में थे। नाम भी सबको मालूम है। हाल ही में ऋषभ पंत ने उसे दीदी कहकर सम्बोधित किया था। बी-ग्रेड की इस अभिनेत्री ने सड़क दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत की कुशल कामना के लिए ट्वीट भी किया था। हकीकत में इस अभिनेत्री ने ऋषभ पंत को अपने प्यार जाल (हनी ट्रैप) में फंसाया। ऋषभ पंत बाद में इस अभिनेत्री को परेशान करने लगे। क्रिकेट बुकी सौरभ चंद्राकर को यही चाहिए था। सौरभ चंद्राकर और अभिनेत्री के बीच अच्छा याराना है। सौरभ चंद्राकर दुबई में बैठकर महादेव ऑनलाइन बुक चलाता है और अभिनेत्री महादेव ऑनलाइन बुक को सोशल मीडिया पर प्रमोट करती है। 

तय योजना के तहत सौरभ चंद्राकर जार्जिया चला गया। ऋषभ पंत और अभिनेत्री के कुछ अंतरंग बातों/पलों को आधार बनाकर वह ऋषभ पंत को ब्लैकमेल कर रहा था। सौरभ चंद्राकर जार्जिया से ही एक मैच फ़िक्सर के जरिये खराब क्रिकेट खेलने के लिए ऋषभ पंत पर दबाव डाल रहा था। अगर अगले टी-20 मैच में ऋषभ पंत का सेलेक्शन होता तो सौरभ चंद्राकर जैसा चाहता वैसा ऋषभ पंत खेलते। या यूँ कहिए कि सौरभ चंद्राकर ऋषभ पंत को मैच फिक्सिंग के लिए मजबूर कर रहा था।

इस बात को भी इग्नोर नहीं किया जा सकता कि बांग्लादेश में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद ऋषभ पंत को अगले टी-20 मैच में बीसीसीआई ने नहीं लिया। सौरभ चंद्राकर ने यह शो कर दिया कि उसने ही बीसीसीआई से ऐसा करवाया है। सौरभ चंद्राकर, बॉलीवुड की बहुत सी हस्तियां, मैच फ़िक्सर और बीसीसीआई के कुछ सदस्यों के आपस में अच्छे सम्बन्ध हैं। ऋषभ पंत अकेले पड़ गए। वे गहरे डिप्रेशन में चले गए। 

ऋषभ पंत के करीबी बताते हैं कि ज़्यादा संभावना है कि ऋषभ पंत के भी साथ सुशांत सिंह राजपूत जैसा हादसा हो। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या/हत्या मामले में बॉलीवुड और राजनीति जगत के बड़े-बड़े नाम लिए जा रहे हैं। उसमें भी एक बी-ग्रेड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का रोल है। सुशांत सिंह राजपूत गहरे डिप्रेशन में थे। ऋषभ पंत भी गहरे डिप्रेशन में हैं। ऋषभ पंत मामले में भी बी-ग्रेड अभिनेत्री शामिल है। ऋषभ पंत सुशांत सिंह राजपूत न हों बीसीसीआई अथवा केंद्र सरकार को दुर्घटना के बहाने सभी मामलों की सीबीआई से जांच करानी चाहिए। 

4.2 10 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments