ऋषभ पंत

अकेला 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) के स्मार्ट सिटी मिशन (Smart City Mission) के अंतर्गत कल्याण-डोम्बिवली शहर भी आता है। विकास का काम भी चल रहा है। लेकिन एक हकीकत यह भी है कि डोम्बिवली (पूर्व) के चार गाँवों में आज भी पानी पाँच दिन में एक दिन आता है। वजह है यहाँ का एक बदनाम बिल्डर महेश मारवाड़ी (Builder Mahesh Agrawal alias Mahesh Marwadi)। महेश मारवाड़ी गांववालों का पानी लूटकर अपने रिजेंसी अनन्तम प्रोजेक्ट (Regency Anantam) में सप्लाई कर रहा है। हैरत की बात है भाजपा विधायक रवीन्द्र चव्हाण (BJP MLA Ravindra Chavan) और मनसे विधायक (MNS MLA Raju Patil) राजू पाटिल ने इस पानी की समस्या में अपनी-अपनी नेतागीरी चमका ली और डोम्बिवलीकरों को मिला बाबा जी का ठुल्लू।

एबीआई (abinet.org) ने 18 अक्टूबर 2022 को “गरीबों का पानी छीनकर अमीरों को पिला रहा है बिल्डर महेश मारवाड़ी, डोम्बिवली के चार गांवों में पानी को लेकर त्राहि-त्राहि ! मारवाड़ी के रिजेंसी अनन्तम में वाह-वाह !!” शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। 

बिल्डर महेश अग्रवाल उर्फ महेश मारवाड़ी

खबर के अनुसार रिजेंसी अनन्तम (Regency Anantam) से सबसे करीब दावड़ी, गोलवली, सोनार पाड़ा और टाटा पावर गांवों (वार्डों) में पहले 24 घंटे पानी आता था। तीन साल पहले जब से रिजेंसी अनन्तम (Regency Anantam) का निर्माण शुरू हुआ इन गांवों के पानी का प्रेशर कम होने लगा। जैसे-जैसे रिजेंसी अनन्तम (Regency Anantam) के काम ने जोर पकड़ा वैसे-वैसे इन गांवों के पानी की रफ़्तार कम होती गई। फिर एक दिन गैप करके पानी आने लगा। फिर दो दिन गैप करके। अब हालात ये हैं कि पाँच दिन में एक दिन पानी आता है। पाँचवें दिन पानी आता भी है तो उसका प्रेशर बहुत कम होता है। गांववालों ने जब इसका कारण पता किया तो मालूम पड़ा कि महेश मारवाड़ी (Mahesh Marwadi) ने कल्याण-डोम्बिवली महापालिका (Kalyan Dombivali Municipal Corporation, KDMC) और एमआइडीसी (MIDC) में सेटिंग कर गांववालों के हिस्से का पानी रिजेंसी अनन्तम (Regency Anantam) में डाइवर्ट करवा दिया है। अब रिजेंसी अनन्तम (Regency Anantam) में 24 घंटे पानी आता है। 

रवींद्र चव्हाण और राजू पाटिल की नेतागीरी

पानी की इस विकट समस्या और महेश मारवाड़ी जैसे बड़े बिल्डर की पानी चोरी को लेकर नेतागीरी तो होनी ही थी। हुई भी। डोम्बिवली (शहर) के भारतीय जनता पार्टी के विधायक रवीन्द्र चव्हाण और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के डोम्बिवली (गांव) के विधायक प्रमोद पाटिल उर्फ़ राजू तक यह समस्या पहुंची। दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से केडीएमसी मुख्यालय पर मोर्चा निकाला। तब खूब वाहवाही लूटी कि जनता की समस्या को लेकर दो विरोधी पार्टियों के नेता एक साथ। दोनों नेता तब आयुक्त विजय सूर्यवंशी (KDMC Commissioner Vijay Suryawanshi) से मिले। सबको मालूम था कि विजय सूर्यवंशी एक नंबर के करप्ट ऑफिसर थे। उनकी औकात नहीं थी कि वे महेश मारवाड़ी जैसे बड़े बिल्डर के खिलाफ कुछ एक्शन लेते। और रवीन्द्र चव्हाण और राजू पाटिल ने जैसा उन्हें ब्रीफ किया उन्होंने भी कह दिया- देखते हैं। कुछ करते हैं। 

मोर्चे के बाद भी पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। मुसीबत है स्थानीय भाजपा नगरसेवक जालिंदर पाटिल (BJP Councillor Jalinder Patil) की। वे चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। जालिंदर पाटिल अपने नेता रवीन्द्र चव्हाण से फिर मिले। इस बार रवींद्र चव्हाण ने उनसे स्पष्ट और कड़े शब्दों में कह दिया कि महेश मारवाड़ी को परेशान मत करो। महेश मारवाड़ी के खिलाफ कोई इश्यू लेकर उनके पास नहीं आने का। उधर राजू पाटिल तो वोटिंग के दिन से अपने विधान सभा क्षेत्र से गायब हैं।  

यहां दावड़ी गांव से भाजपा के जालिंदर पाटिल, गोलवली से भाजपा के रमाकांत पाटिल (Ramakant Patil), आडिवली-पिसवली से राकांपा के कुणाल पाटिल (NCP Councillor Kunal Patil) और सोनारपाड़ा से शिव सेना के मुकेश पाटिल नगरसेवक (Shiv Sena Councillor Mukesh Patil) हैं। ये सब अपने आपको तीसमार खां नेता (नगरसेवक) करके प्रस्तुत करते हैं। लेकिन दबंगई में। महेश मारवाड़ी की पानी चोरी और चार गाँवों में पानी की समस्या से ये सब भलीभांति परिचित हैं। चार गाँवों में पानी की ज़िम्मेदारी इनकी भी है लेकिन महेश मारवाड़ी के आगे इनकी भी हेकड़ी निकल गई। पता नहीं क्यों ? 

महाराष्ट्र में विधान सभा सत्र चल रहा है। प्रधानमंत्री के भावी स्मार्ट सिटी मिशन के एक शहर में जनता पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है। एक बिल्डर गरीबों का पानी चुराकर अमीरों को पिला रहा है। हद है।

5 4 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments