कांतिलाल कोथिम्बीर अपने मित्र गिन्नी के साथ प्रसन्न मुद्रा में

अकेला 

मुंबई के उपनगर मुलुंड के फेमस बदमाश बलबीरसिंह लाम्बा उर्फ़ गिन्नी के खिलाफ विनयभंग की एफआईआर दर्ज हुई है। मुलुंड की जनता गिन्नी की गुंडागर्दी से त्रस्त आ गई है। मुलुंडकरों का मानना है कि सीनियर इंस्पेक्टर कांतिलाल कोथिम्बीर (Senior Inspector of police Kantilal Kothimbire) कानून व व्यवस्था कायम रखने में असफल हैं। अब उनका तबादला करवा देना चाहिए। (Mulund police have registered a FIR with charges of molestation against hardcore criminal of Mulund Balbirsingh Lamba alias Ginni). 

एक 27 वर्षीय महिला की शिकायत पर 3 फरवरी 2023 को मुलुंड पुलिस ने बलबीरसिंह लाम्बा उर्फ़ गिन्नी के खिलाफ भादंसं की धारा 509, 506 और 504 के तहत एफआईआर (संख्या- 0094/2023) दर्ज की है। एफआईआर की कॉपी एबीआई (abinet.org) के पास है।

एफआईआर के अनुसार पीड़ित महिला और गिन्नी एक ही क्षेत्र में रहते हैं। महिला के पिता से गिन्नी की दुश्मनी है। महिला के पिता ने गिन्नी के खिलाफ कोर्ट में केस किया हुआ है। 2 फरवरी 2023 को कोर्ट में केस की तारीख थी। महिला मुलुंड स्टेशन के पास शॉपिंग कर रही थी। देर शाम 7. 15 बजे गिन्नी वहां आया और महिला से बोला कि आज कोर्ट में मैंने तेरे पापा की माँ …… दी है। अब तेरी बारी है। महिला ने घटना की जानकारी अपने परिवार को दी। उसके परिवार के लोग गिन्नी से पूछने गए कि तुमने उसे गाली क्यों दी। इस पर गिन्नी ने उन सबको भी गाली दी और धमकी देकर भगा दिया। दूसरे दिन महिला ने गिन्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। उप निरीक्षक मुकेश घोलप (Police Sub Inspector Mukesh Gholap) मामले की जांच कर रहे हैं। 

मुलुंड के युवा बिजनेसमैन अमरदीपसिंह सैनी (Amardipsingh Saini) का कहना है कि, “महिला से गालीगलौज से मुलुंडवासी अब रोष में हैं। इसका खामियाज़ा अब कांतिलाल कोथिम्बीर को भुगतना पड़ेगा। गुंडों पर (खासकर गिन्नी पर) कोथिम्बीर का कण्ट्रोल नहीं है। अगले सप्ताह मुलुंडवासी पुलिस उपायुक्त कार्यालय पर मोर्चा निकालेंगे और कांतिलाल कोथिम्बीर के मुलुंड से तबादले की मांग करंगे।” (Residents of Mulund have a plan to organise a morcha to DCP office, demanding transfer of Kantilal Kothimbire in the coming week). 

गिन्नी सैनी को रोज़ रेकॉर्डेड धमकी देता है। सैनी की शिकायत पर मुलुंड पुलिस ने 5 जनवरी 2023 को गिन्नी के खिलाफ भादंसं की धारा 341 और 506 (2) के तहत एफआईआर (संख्या- 0012/2023) दर्ज की है। गिन्नी मुलुंड का छँटा हुआ बदमाश है। उसके खिलाफ शिकायतें ही शिकायतें हैं लेकिन कांतिलाल कोथिम्बीर से उसकी दोस्ती की वजह से उस पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। राह चलते वह किसी को भी धमकी दे रहा है। बहुत से लोग इसलिए भी शिकायत करने नहीं जाते कि कांतिलाल कोथिम्बीर कोई बड़ा एक्शन ही नहीं लेते।

4.2 6 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments