बालकिशन पाठक और क्रांति रेडकर

अकेला 

भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के वरिष्ठ अधिकारी समीर वानखेड़े (Samir Wankhede) ने रविवार को बागेश्वर धाम बाबा (Bageshwar Dham Baba) पर लिखे गीत को रिलीज किया। इस मौके पर उनकी अभिनेत्री पत्नी क्रांति रेडकर (Actress Kranti Redkar) भी मौजूद थीँ। समीर वानखेड़े ने कहा कि बागेश्वर धाम बाबा और उनके पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) में कुछ न कुछ चमत्कार तो जरूर है। 

बहुजन समाज पार्टी के नेता बालकिशन पाठक (Balkrishna Pathak) ने बागेश्वर धाम बाबा पर एक भक्ति गीत लिखा है। ‘तेरी आख्या का यो काजल’ फेम डीसी मदाना (DC Madana) ने गीत को अपना स्वर दिया है। गीत के बोल और स्वर दोनों बहुत अच्छे बन पड़े हैं। इसी गीत को समीर वानखेड़े ने रविवार को अपने निवास पर रिलीज़ किया। 

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गाँव में भगवान हनुमान को समर्पित हिंदू तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम बाबा, बागेश्वर धाम सरकार यानि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और समीर वानखेड़े ही वर्तमान में देश में हॉट टॉपिक बने हुए हैं। गीत रिलीज़ करते हुए समीर वानखेड़े ने कहा कि हिन्दुस्तान देवभूमि है। यहां भगवानोँ ने अवतार लिए हैं। महाराष्ट्र संतों की भूमि है। ऐसे देश, ऐसे प्रदेश में जन्म लेकर वे गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने बालकृष्ण पाठक को ऐसी  गीत संरचना के लिए बधाई दी और आगे भी ऐसे ही करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। 

समीर वानखेड़े की अभिनेत्री पत्नी क्रांति रेडकर ने इस मौके पर कहा कि समीर वानखेड़े एक लड़ाकू योद्धा हैं। उनको यह ताकत बजरंग बली, बागेश्वर धाम बाबा अथवा नीम करोली बाबा जैसे देवों की भक्ति से ही मिलती है। समीर वानखेड़े एक देशभक्त और बाबासाहब आम्बेडकर के अनुयायी हैं। 

क्रांति रेडकर एक बेहतरीन अभिनेत्री के साथ साथ कुशल नृत्यांगना भी हैं। उन पर फिल्माया मराठी (जत्रा) गाना ‘कोंबडी पळाली, तंगडी धरुन’ को यू ट्यूब पर 23 मिलियन लोगों ने देखा है।

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments