अकेला
उल्हासनगर के हवा-पानी में ही कुछ केमिकल लोचा है। अच्छा, खासा, भला मानुस भी बहक जाता है। कमिश्नर अज़ीज़ शेख को ही लें। मामा सोसायटी के खिलाफ शिकायत पहले हुई, उसकी तरफ से वे अभी तक उदासीन हैं। कालानी सोसायटी के खिलाफ शिकायत बाद में हुई परन्तु उस पर एक्शन (जांच) की प्रक्रिया शुरू कर दी। दोनों सोसायटियों के पुनर्विकास में ठाणे महापालिका का कानून प्रयोग किया गया है और दोनों के शिकायतकर्ता एक हैं- राजेन्द्रसिंह भुल्लर ‘महाराज’।

मामा को-ऑपरेटिव हाऊसिंग सोसायटी (Mama Co-Operative Housing Society) सीटीएस नंबर-8562, 31013, 31014, प्लॉट नंबर- 671, सेक्शन-7, उल्हासनगर-3 में स्थित है। विजय सेदाना (Vijay Sedana) इसका सेक्रेटरी है। शिवसेना के शहर प्रमुख और वरिष्ठ नगरसेवक राजेन्द्रसिंह भुल्लर ‘महाराज’ (Shiv Sena City Chief and Senior Most Corporator Rajendrasingh Bhullar ‘Maharaj’) ने मामा सोसायटी के खिलाफ 2 फरवरी 2023 को पहली शिकायत की थी। ठाणे महापालिका का कानून प्रयोग किये जाने के अलावा इमारत में और बहुत सी खामियां हैं। भुल्लर महाराज ने सबका सबूत भी दिया हुआ है। बावज़ूद इसके तब के टाऊन प्लानर प्रकाश मुले (Then Twon Planner Prakash Mule) ने 12 अप्रैल 2023 को आयुक्त अज़ीज़ शेख (UMC Commissioner Aziz Shaikh) के समक्ष रिवाइज्ड प्लान पास करने की अर्ज़ी पुट अप कर दी। भुल्लर महाराज ने 8 मई 2023 को पुनः अर्ज़ी देकर आगाह किया है कि मामा सोसायटी का रिवाइज्ड प्लान पास न किया जाय। बावजूद इसके अज़ीज़ शेख मामा सोसायटी की अवैधता के प्रति उदासीन बने हुए हैं। कोई भी एक्शन नहीं ले रहे। बिल्डिंग बनकर कम्प्लीट हो गयी है फिर रिवाइज्ड प्लान कैसे पास किया जा सकता है। मामा सोसायटी को शारदा कंस्ट्रक्शंस (स्क्वॉयर) वाला बंटी नंदवानी (Bunty Nandwani) डेवलप कर रहा है।
कालानी को-ऑपरेटिव हॉउसिंग सोसायटी लिमिटेड (Kalani Co-operative Housing Society Limited) सीटीएस नंबर-23697, 31089, प्लॉट नंबर-1, सेक्शन- 2 ए, सीट नंबर-39, उल्हासनगर-4 में स्थित है। सोसायटी सचिव महेश चंदनानी (Secretary Mahesh Chandnani) ने तब महापालिका आयुक्त डॉ. राजा दयानिधि (Then UMC Commissioner Dr. Raja Dayanidhi) और टाऊन प्लानर प्रकाश मुले से लिखित में परमीशन लेकर पास के (साईं वसण शाह के नामकरण वाले) महापालिका बगीचे पर कब्ज़ा कर लिया। भुल्लर महाराज की शिकायत के बाद अज़ीज़ शेख ने 8 अगस्त 2023 को सोसायटी के महेश चंदनानी को समस्त दस्तावेज़ के साथ महापालिका मुख्यालय में तलब कर लिया। परन्तु अज़ीज़ शेख ही उस दिन गायब हो गए।
भुल्लर महाराज कहते हैं कि अज़ीज़ शेख ने कम से कम कालानी सोसायटी की अवैधता और उनकी शिकायतों को तो अपने संज्ञान में लिया। परन्तु मामा सोसायटी के प्रति प्रशासन की उदासीनता समझ में नहीं आती।
बताते हैं कि मामा को-ऑपरेटिव हॉउसिंग सोसायटी पर मेहरबानी की वजह ‘दो बाप वाला’ एक चिरकुट नेता है। यह तथाकथित चिरकुट नेता अज़ीज़ शेख को मैनेज़ कर रहा है। और अगर अज़ीज़ शेख इस दो बाप वाले चिरकुट नेता के प्रभाव में नहीं हैं तो फिर मोहनदास करमचंद गांधी के फोटो वाला कागज़ का प्रभाव कारण हो सकता है। प्रकाश मुले तो सबसे स्पष्ट कहता है कि उसके सर पर प्रतीक्षा भदाने का हाथ है। प्रतीक्षा भदाने को वह मंथली पहुंचाता रहता है। प्रतीक्षा भदाने (Joint Secretary Pratiksha Bhadane) मंत्रालय में नगर नियोजन, नगर विकास की संयुक्त सचिव हैं। सो-इट हैपेन्स ओनली इन उल्हासनगर। (IT HAPPENS ONLY IN ULHASNAGAR).
Aap sab shaher k corporator hi aise logo ko sar chadhake rakhte ho