नीलम कदम-बोडारे-शेजवल

अकेला

उल्हासनगर महानगरपालिका आयुक्त अज़ीज़ शेख (Commissioner, Ulhasnagar Municipal Corporation Aziz Shaikh) ने प्रशासनिक अधिकारी हेमंत शेजवल (Hemant Shejwal) को निलंबित कर दिया है। परन्तु महानगरपालिका की सबसे विवादित अधिकारी नीलम शेजवल (Top controversial officer Neelam Shejwal) को अभयदान दे रखा है। जिन आरोपों पर हेमंत शेजवल को निलंबित किया गया है उससे ज़्यादा गंभीर आरोप नीलम शेजवल पर हैं। आश्चर्य ! शिक्षण विभाग में हाजिरी लगाने के पांच-पांच रजिस्टर। और अकेले हेमंत शेजवल जिम्मेदार ? 

आयुक्त अज़ीज़ शेख ने 19 जनवरी 2023 को हेमंत शेजवल को निलंबित कर दिया। हेमंत शेजवल शिक्षण विभाग के अधीक्षक हैं और उनके पास प्रशासनिक अधिकारी का भी चार्ज है। शिक्षण उपायुक्त ने 13 जनवरी 2023 को हेमंत शेजवल के खिलाफ इन्क्वायरी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। 

हेमंत शेजवल पर आरोप ….. 

1– शिक्षण विभाग के वुडलैंड कार्यालय में 13 जनवरी 2023 को आयोजित मीटिंग की तैयारी/योजना ठीक से नहीं।
2– शिक्षण विभाग में सुधार के लिए कोई कदम नहीं।
3– शाला साहित्य, गणवेश, पोषण आहार, स्कूल विजिट पर कोई नियंत्रण नहीं। कोई अंकुश नहीं।
4– आर्थिक वर्ष समाप्ति पर भी बजट के यूटिलाइज की कोई योजना नहीं।
5– मीटिंग में सवालों का समाधान कारक जवाब नहीं।
6– शिक्षण विभाग में हस्ताक्षर के लिए पांच फाइलें।
7– शिक्षण विभाग में कोई अनुशासन नहीं। आपस में कोई तालमेल नहीं।
8 – शिक्षण विभाग से फाइलें चोरी होने के समय सीसीटीवी बंद।
9– प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर विभाग पर नियंत्रण नहीं।
10– कार्य का ठीक से क्रियान्वयन नहीं।

फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत (Film actress Rakhi Sawant) विश्व की एकमात्र महिला हैं जिनके इस्लाम कबूल करने पर न हिन्दू दुःखी हुए और न मुस्लिम खुश। उसी तरह हेमंत शेजवल के निलंबन से शहर का कोई तबका न कोई खुश हुआ न दुःखी। दुःख और आश्चर्य तो इस बात पर है कि शिक्षण विभाग की उप लेखाधिकारी नीलम कदम-बोडारे-शेजवल अभी तक निलंबित नहीं हुई। गिरफ्तार नहीं हुई। हकीकत में जिन आरोपों पर हेमंत शेजवल को निलंबित किया गया है वे सारे आरोप नीलम शेजवल पर हैं। 

नीलम शेजवल पर आरोप…… 

1– महापालिका में अवैध तरीके से क्लर्क पद पर भर्ती। 2– अवैध तरीके से पदोन्नत होकर उप लेखाधिकारी बनी। 3ठेकेदारों की मिलीभगत से गणवेश, चिक्की, मध्यान्ह भोजन, विद्यालय दुरुस्ती, कर्मचारियों के वेतन, शैक्षणिक साहित्य और फर्जी पेमेंट में घोटाले।
4– 12वीं और बी. कॉम की डिग्रियां फर्जी।
5– 12 साल की सर्विस में महापालिका के शिक्षण विभाग से कम से कम 300 करोड़ रुपये की कमाई। यानि घोटाला।
6 – यू-ट्यूबर को इंटरव्यू पर कारण बताओ नोटिस।  

और ये सब सिर्फ आरोप नहीं हैं। महापालिका के एक जिम्मेदार नगरसेवक राजेन्द्रसिंह भुल्लर ‘महाराज’ (Councillor Rajendrasingh Bhullar ‘Maharaj’) ने शिकायत पर शिकायतें की हैं। सबूत दिए हैं। फिर भी नीलम शेजवल अभी तक निलंबित नहीं हुई। उसके खिलाफ एफआईआर नहीं हुई। गिरफ्तार नहीं हुई।    

उल्हासनगर में बालासाहब की शिवसेना पार्टी के वरिष्ठ नगरसेवक राजेन्द्रसिंह भुल्लर ‘महाराज’ ने 30 अक्टूबर 2022 को आयुक्त अज़ीज़ शेख को पत्र लिखकर आगाह किया था कि उप लेखाधिकारी नीलम बोडारे के विभाग की फाइलें चोरी हो सकती हैं। खो सकती हैं। अभिलेख में फेरबदल की जा सकती है या नष्ट की जा सकती है। पत्र में यह भी उल्लेख था कि यदि फाइलें चोरी होती हैं तो इसका ज़िम्मेदार महापालिका प्रशासन होगा। यानि अज़ीज़ शेख होंगे। अगर हेमंत शेजवल ने मीटिंग की तैयारी ठीक से नहीं की थी। सवालों का जवाब ठीक से नहीं दिया। सीसीटीवी चेक नहीं किया था तो उसे निलंबित कर दिया। तो क्या फाइलें चोरी जैसी गंभीर घटना की अग्रिम सूचना पर अज़ीज़ शेख की कोई ज़िम्मेदारी नहीं बनती। बनती है। नैतिक जिम्मेदारी मानकर उन्हें भी इस्तीफा दे देना चाहिए। 

महापालिका सूत्र बताते हैं कि नीलम बोडारे के निलंबन का ऑर्डर टाइप होकर तैयार पड़ा है लेकिन अज़ीज़ शेख सिग्नेचर नहीं कर रहे। यू-ट्यूबर को इंटरव्यू मामले में कारण बताओ नोटिस जारी होने पर भी निलंबित नहीं कर रहे। अचानक हेमंत शेजवल को निलंबित कर दिया। हेमंत शेजवल को बलि का बकरा बना दिया। इसीलिए तो सब कहते हैं -इट हैपेन्स ओनली इन उल्हासनगर।

4.4 5 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Mohan
Mohan
1 year ago

City ruled by corrupts