Sameer Wankhede

‘मैं आरएसएस मुख्यालय गया था, जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय नहीं’

अकेला 

भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के 2008 बैच के अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) अब उन सेलेब्रटीज़ के समकक्ष हो गए हैं जहां उनको छींक आने पर भी मीडिया खबर बना देती है। 19 मार्च 2023 को समीर वानखेड़े अपनी अभिनेत्री पत्नी क्रांति रेडकर (Actress Kranti Redkar) के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पैतृक संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के नागपुर मुख्यालय पहुँच गए। खबर तो बननी ही थी। बनी भी। समीर वानखेड़े भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर जब एबीआई (abinet.org) ने समीर वानखेड़े से बात की तो उन्होंने बड़ी बेबाकी से कहा- मैं आरएसएस मुख्यालय गया था, जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय नहीं। समीर वानखेड़े बड़ी दृढ़ता और स्पष्टता से एक बात और कहते हैं- जब मैं बहुत तनाव में होता हूँ तो हनुमान चालीसा पढ़ता हूँ। 

14 दिसम्बर 1979 को मुंबई में जन्में समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े एक्साइज विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए। उनकी मां ज़ाहिदा वानखेड़े समाजसेविका थीं। वे इतनी सम्मानित थीं कि बड़े बड़े नेता और पुलिस अधिकारी उनका पाँव छूते थे। वे एक धाकड़ महिला थीं। उनकी ही धाकड़ता समीर वानखेड़े में आई। समीर वानखेड़े की पहली पोस्टिंग मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम्स उपायुक्त के तौर पर हुई। समीर वानखेड़े उन अधिकारियों में नहीं थे जो बॉलीवुड हस्तियों को देखकर दांत निपोरे ऑटोग्राफ मांगने पहुँच जाते। उन्होंने यह तय किया कि कोई भी अभिनेता, अभिनेत्री बिना कर (सीमा शुल्क) चुकाए जा न पाए। एक्शन लेना शुरू किया। ऐसे में बहुत से अभिनेता, अभिनेत्री, सेलेब्रटीज़ समीर वानखेड़े की चपेट में आ गए। हवाई अड्डे पर ही गायक मीका सिंह को विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया था।

यहां बताना जरूरी है कि वर्ष 2011 में इंडियन क्रिकेट टीम जब सोने का विश्व कप जीतकर आई थी तब मुंबई हवाई अड्डे पर विश्व कप की ट्रॉफी को ड्यूटी का भुगतान करने के बाद ही समीर वानखेड़े ने छोड़ा था। 

समीर वानखेड़े की वजह से लोगों को मालूम पड़ा कि सर्विस टैक्स (सेवा कर) नाम की भी कोई चिड़िया होती है। समीर वानखेड़े महाराष्ट्र सेवा कर विभाग, मुंबई में तैनात हुए। तब इन्होंने बॉलीवुड की 200 हस्तियों पर कार्रवाई की और सरकारी खजाने में करोड़ों रुपये सेवा कर भरवाया। शाहरुख़ खान, अनुराग कश्यप, तिग्मांशु धुलिया, दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, रिया चक्रवर्ती, विवेक ओबेरॉय, राम गोपाल वर्मा, कपिल शर्मा, समीर कर्णिक, भारती सिंह आदि को समय-समय पर समीर वानखेड़े ने कानून का पाठ पढ़ाया।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, मुंबई में तैनाती समीर वानखेड़े के जीवन के लिए वरदान बन गई। इस सख्त मिज़ाज़ अधिकारी ने यहां भी अपने तेवर में ही काम किया। एक ही झटके में 20 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी। दो दर्जन से ज़्यादा सेलेब्रटीज़ पर कार्रवाई की। ऐसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुंबई अध्यक्ष नवाब मलिक का दामाद समीर खान समीर वानखेड़े की चपेट में आ गया। समीर खान को समीर वानखेड़े ने ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। 

सत्ता, सरकार, सिस्टम के विरुद्ध जाना किसी को भी भारी पड़ सकता है। नवाब मलिक (Nawab Malik) तो सरकार का हिस्सा थे। नवाब मलिक की छवि भंगार माफिया, तेल माफिया, भू माफिया और दाऊद इब्राहीम के गुर्गे के तौर पर है। बावजूद इसके वे राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे। महाविकास आघाड़ी सरकार में गोंदिया और परभणी के पालक मंत्री के अलावा अल्पसंख्यक विकास, औकाफ, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री रहे। दामाद समीर खान की गिरफ्तारी से नवाब मलिक बौखलाए हुए थे। समीर वानखेड़े की वाट लगाने की बाट जोह रहे थे। कुदरत ने नवाब मलिक को मौक़ा दे दिया। उन्होंने समीर वानखेड़े पर आरोप-दर-आरोप का आक्रमण कर दिया। वर्ष 2021 में मुंबई की मीडिया में दो ही शब्द छाये थे – समीर वानखेड़े, नवाब मलिक, समीर वानखेड़े, नवाब मलिक। नवाब मलिक चूँकि सरकार का हिस्सा थे इसलिए सरकार में उनकी सुनी गई और समीर वानखेड़े को काफी नुकसान उठाना पड़ा। बहुत तनाव से गुजरना पड़ा। 

सिंगल पसली के इस बन्दे ने उस कठिन दौर को कैसे झेला पूछने पर समीर वानखेड़े कहते हैं कि तब मैं हनुमान चालीसा पढ़ता था। “संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।” और “भूत पिसाच निकट नहिं आवै, महावीर जब नाम सुनावै।” समीर वानखेड़े की पसंदीदा पंक्तियाँ हैं। कुछ तो चमत्कार हुआ। समीर वानखेड़े आज अपने ही रुतबे से सर्विस कर रहे हैं और नवाब मलिक ज़ेल में एड़ियां घिस रहे हैं।

राजनीति यानि भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के मुद्दे पर समीर वानखेड़े कहते हैं कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी। इतना वे ज़रूर कहते हैं कि मैं बचपन में आरएसएस की शाखाओं में जाया करता था। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भारत का एक हिन्दू राष्ट्रवादी, अर्द्धसैनिक और स्वयं सेवक संगठन है। नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे। 

समीर वानखेड़े वर्तमान में चेन्नई में करदाताओं की सेवाओं के महानिदेशक हैं।

5 5 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments